सरायकेला: पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता, सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार एवं पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 28 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के शिल्पग्राम बोलपुर में लोककला एवं जनजातीय महोत्सव का आयोजन हो रहा है. उक्त महोत्सव में 25 सितंबर को सरायकेला छऊ नृत्य का प्रदर्शन होगा जिसमें राजकीय छऊ कला केन्द्र के कलाकार छऊ की छटा बिखेरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय छऊ कला केंद्र के निर्देशक तपन कुमार पट्टनायक ने बताया उनके नेतृत्व में 15 सदस्यीय कलाकार दल शुक्रवार को कोलकाता के लिए रवाना हुआ. उन्होंने बताया लोककला एवं जनजातीय महोत्सव में गुरु रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित कहानी पर आधारित नृत्य कोच देवयानी एवं भारतीय किसान की दैनिक जीवनचर्या पर आधारित नृत्य माटीर मनीषो नामक नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसके लिए निदेशक तपन पट्टनायक के नेतृत्व में छऊ कलाकार कुसमी पटनायक, प्रदीप कुमार कवि, निवारण महतो, पंकज साहू, दशरथ महतो, सनत साहू, शिवचरण साहू, संजय कर्मकार, काली प्रसन्न षाड़ंगी, गणेश परीक्षा, प्रफुल्ल नायक, बाउरी बंधु महतो, मिहीर महतो, ठाकुर सरदार व बाबुराम सरदार कोलकाता रवाना हुए.

