सरायकेला : सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला और उसके आसपास बसे कॉलोनी के मार्ग में जलजमाव की समस्या पूर्व की रही है. वर्तमान में 3 दिनों तक हुई क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद सरस्वती शिशु मंदिर और कॉलोनी तक जाने वाले मार्ग में घुटनों तक जलजमाव की समस्या बनी हुई थी. जिससे स्थानीय कॉलोनी के निवासियों और विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय निवासियों और सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य द्वारा मंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य से की गई. जिस पर सनद कुमार आचार्य तुरंत प्रभावित स्थल पर पहुंचे और उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क कर गंभीर बनी हुई समस्या के निदान के लिए कहा.
इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रभावित स्थल पर सफाई कर्मियों को आवश्यक सफाई के लिए भेजा. जहां विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने स्वयं उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में जाम पड़ी नालियों की साफ सफाई करते हुए जलजमाव के निकासी को सुचारू करवाया. सड़क मार्ग और नालियों से जलजमाव की निकासी हो जाने के बाद आवागमन के लिए रास्ता सुलभ हो सका. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि यह समस्या बरसो पुरानी है, परंतु आज तक नगर पंचायत के किसी भी चयनित जनप्रतिनिधि ने इसके निराकरण के लिए प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके स्थाई समाधान के लिए कार्य किया जाएगा.