सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला- खरसावां जिला के 2019 बैच के माध्यमिक शिक्षक राज किशोर सिंह मुण्डा गत एक वर्ष से लकवा ग्रस्त हैं. वे सरायकेला- खरसावां के चांडिल प्रखण्ड के शत्रुघ्न प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. बीमारी के कारण लम्बे समय से चिकित्सा अवकाश पर है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
उनका एक बड़ा भाई था जो उसकी देखभाल करता था परन्तु भाई के आकस्मिक निधन के बाद उक्त शिक्षक की चिकित्सा व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है. चिकित्सा के अभाव में इनकी हालत और बिगड़ती जा रही है. चिकित्सा अवकाश में होने के कारण उनका वेतन भी बंद है. उनके प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता गोप से बातचीत के क्रम में यह बात सामने आई है कि राज किशोर का जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक कुल छह माह का वेतन डीईओ कार्यालय द्वारा लंबित रखा गया है. जो अबतक उन्हें नहीं मिल सका है. ऐसे विकट समय में उनकी मदद करने का बीड़ा जिले के सभी शिक्षकों ने उठाया है.
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव नारायण कुमार बताया कि 2019 बैच के शिक्षकों ने उन्हें उक्त शिक्षक के स्थिति से अवगत कराया तथा अपने स्तर से उनकी ओर से मदद के बारे में बताया. संघ की तत्परता से जिले के सभी कोटि के शिक्षकों ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है ताकि उनकी चिकित्सा अविलंब शुरू हो सके. +2 शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि हम सभी +2 शिक्षक पिड़ित शिक्षक राज किशोर जी के साथ है. उन्होंने +2 शिक्षकों की ओर से हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.
सभी शिक्षकों में डीईओ कार्यालय की गतिविधियों को लेकर काफी रोष है कि बेवजह क्यों इनका छह महीने का वेतन लंबित रखा गया है. नारायण कुमार ने बताया कि संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही उक्त शिक्षक के बकाया वेतन की राशि निकासी हेतु डीईओ से मिलकर गुहार लगायेगी और उक्त आशय का ज्ञापन सौपेंगे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन