सरायकेलाः प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पढ़ रहे 1 से 18 वर्ष के छात्र- छात्राओं को कृमि से मुक्ति के लिए गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में चल रहे एसएलएन प्रशिक्षण के दरम्यान सभी शिक्षकों को जिला आयुष केंद्र से आए डॉ विशाल कुमार ने जानकारी दी. बताया कि 10 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को कृमि की दवा दिया जाना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से बीआरसी में कृमि की दवा उपलब्ध करा दी जाएगी जहां से सभी शिक्षक को दवा का उठाव कर विद्यालय के बच्चों को 10 मार्च को खिलाना है. अगर किसी कारण से कोई बच्चा 10 मार्च को दवा नहीं खा पता तो उसके लिए मॉप-अप दिवस 14 मार्च रखा गया है, उस दिन छूटे हुए बच्चे को कृमि की दवा दी जा सकेगी.


विज्ञापन

विज्ञापन