टाटा समूह के जमशेदपुर में स्थापित दो संस्थान टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के लीगल कार्यालय पुणे शिफ्ट करने के फैसले के खिलाफ झामुमो ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जहां आज झामुमो ने कोल्हान में संचालित टाटा के सभी संस्थापनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.


Video देखें
टाटा स्टील के जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला के सभी संस्थानों के गेट पर धरने पर बैठ गए हैं. सुबह से ही झामुमो के सभी विधायकों के नेतृत्व में टाटा स्टील के मुख्य गेट को जाम कर कर्मचारियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी. झामुमो नेताओं ने टाटा समूह के खिलाफ चार सूत्री मांगों को लेकर 24 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इधर सरायकेला जिले में स्थित टीजीएस और टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के मुख्य गेट पर सुबह से ही झामुमो नेताओं का जुटान हुआ और टाटा के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया गया है.
Video देखें
डॉ शुभेंदु महतो (झामुमो जिला अध्यक्ष सरायकेला- खरसावां)
सविता महतो (ईचागढ़, विधायक)
दशरथ गागराई(खरसावां, विधायक)
छाया कांत गोराई ( अध्यक्ष, झामुमो बुद्धिजीवी मंच )
आपको बता दें, कि टाटा समूह द्वारा पिछले दिनों टाटा कमिंस और टाटा मोटर्स के कानूनी मामले खरसावां खरसावां विधायक का निष्पादन पुणे शिफ्ट किए जाने के फैसले के बाद कोल्हान के सभी विधायकों ने बैठक कर टाटा के इस फैसले पर विरोध जताया था. उसी कड़ी में यह आंदोलन शुरू किया गया है.
