सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के बड़ा टांगरानी गांव स्थित मां गंगा सेंटर फॉर आर्ट एंड एजुकेशन के प्रांगण में ग्रामीण बच्चों द्वारा पहली बार भव्य छऊ नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छऊ गुरु विजय कुमार साहू के कुशल निर्देशन में बडा टांगरानी, छोटा टांगरानी एवं सरायकेला के लगभग 60 बालक एवं बालिका कलाकारों द्वारा 15 आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति की गई.
मयूर, राधा- कृष्ण, हर पार्वती, वाण विद्या, देवदासी जैसे प्रस्तुति से इन कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया. सरायकेला तथा पठानमारा पंचायत के कई गांव से सैंकड़ों की संख्या में छऊ प्रेमी उपस्थित होकर इन कलाकारों का हौसला बढ़ाया तथा नृत्य का लुत्फ उठाया. मां गंगा आर्ट एंड एजुकेशन सेंटर के संयोजक तरूण कुमार सिंह ने कहा इस सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क मंच प्रदान करते हुए उनके प्रतिभा को निखारना और चहुमुखी विकास करना है.
कम समय में ही संस्था द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों के लिए काउंसलिंग, मोटिवेशनल टेक्निकल, खेल एवं कला से जुड़े अनेक कार्य आयोजित कर यह दर्शाया गया कि आनेवाले समय में यह मील का पत्थर साबित होगा. गुरु विजय कुमार साहू ने कहा ग्रामीण बच्चो में प्रतिभा की कमी नहीं बस उन्हें मंच देने की आवश्यकता है. ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा बच्चो को नियमित सेंटर भेजें तभी वो भविष्य में अच्छे कलाकार बन सकते हैं.
कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड सदस्य प्रीतम कुमार सिंहदेव, अजय कुमार साहू, कैलाश सिंहदेव, दुर्योधन कुंभकार, जगन्नाथ सिंहदेव व चंदन सिंहदेव समेत समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.