सरायकेला बार चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को शपथ ग्रहण किया. इससे पूर्व स्थानीय बार भवन में वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक पति की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. बैठक में बार के नवनिर्विचित पदाधिकारीयों को प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद उन्हें अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक पति द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई. अध्यक्ष पद पर निर्वाचित प्रभात कुमार महतो, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव लाईब्रेरी निर्मल आचार्य, संयुक्त सचिव प्रशासनिक भीम सिंह कुदादा, कोषाध्यक्ष नाईकी हेम्ब्रम, सह कोषाध्यक्ष दुर्गा चरण जोंको, कार्यकारिणी सदस्य कुणाल रथ, लोकनाथ केसरी, पुष्पा दास, रजत पट्टनायक व भीम महतो को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में कहा, कि वे अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए सदैव तत्पर एवं समर्पित रहकर कार्य करेंगे. कल्याण कोष को अधिवक्ता हित में और अधिक मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा. समापन पर इलेक्शन कमेटी द्वारा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से इलेक्शन संपन्न कराने लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया. साथ ही चुनाव प्रक्रिया और मतगणना कार्य को सुचारू रुप से संपन्न कराने के लिए अधिवक्ता सपन कुमार महतो, विवेक मंडल, सुनीत कर्मकार और धनंजय महतो के योगदान को सराहा गया इसके साथ ही इलेक्शन कमेटी द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मान के साथ अपना कार्यकाल चलाने के लिए आमंत्रित करते हुए आसन पर बैठाया गया. मौके पर चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष जलेश कवि, पार्थ सारथी आचार्य, राम गोविंद मिश्रा सहित बार के कई अधिवक्ता मौजूद रहे.
Exploring world