सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत नेंगटासाईं गांव के कुएं से गुरुवार को एक 21 वर्षीय नव विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान मनोहर केवट की पत्नी तारा केवट के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि रात अधिक हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.


मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका तारा कैवर्त पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत बंगाली बासा की रहने वाली थी. बीते 14 मार्च को नेंगटासाइ गांव निवासी मनोहर कैवर्त के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के चार दिन बाद तारा अपने मायके चली गई थी. 7 दिन पहले वह अपने ससुराल लौटी थी. बुधवार की रात करीब 12:00 बजे तारा घर से गायब हो गई थी. खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार दोपहर 2:00 बजे गांव के ही एक कुएं में उसका शव देखा गया. इसकी सूचना मृतका के ससुराल वालों ने मायके वालों को दी और शव को बाहर निकाला. शाम करीब 5:30 बजे घटना की सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सरायकेला थाने के सब इंस्पेक्टर रामरेखा पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
