सरायकेला: झारखंड सरकार के कल्याण विभाग के सचिव के. निवासन ने मंगलवार को सरायकेला प्रखंड स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय संजय का औचक निरिक्षण किया. निरिक्षण क्रम में उन्होंने विद्यालय परिसर, शौचालय, किचन समेत विभिन्न बिन्दुओ का जायजा लिया.
आवासीय विद्यालय में शौचालय और किचन में गंदगी देखकर उन्होंने वहां के प्रभारी को फटकार लगाई. उन्होंने उन्होंने निरीक्षण के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय और किचन में गंदगी के अंबार भरे हुए थे साफ- सफाई नदारद थी इसके लिए वहां के प्रभारी को साफ- सफाई और बच्चों को शुद्ध नाश्ता और खाना देने के निर्देश दिए हैं. अगर दोबारा निरीक्षण में इस तरह की अनियमितता पाई गई तो प्रभारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने बच्चो के लिए बनाए जा रहे नास्ते, भोजन इत्यादि का जायजा ले सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को बच्चो को सप्ताहिक रूट चार्ट के अनुसार भोजन मिले सुनिश्चित करने तथा आवसीय परिसर की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए. मौक़े पर परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन एवं अन्य उपस्थित रहे.