सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत टेंटोपोसी गांव निवासी 40 वर्षीय विकास महतो ने अपने घर में पंखे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक विकास महतो की पत्नी सुनीता महतो ने बताया कि बुधवार की शाम समीप के टिरिंगटीपा गांव में सुनीता के बहन के घर पार्टी था. जिसमें विकास पहले ही पार्टी खाकर रात के 9 बजे तक घर वापस लौट आया था. इसके बाद उसकी पत्नी सुनीता महतो अपने बच्चों के साथ पार्टी के लिए अपने बहन के घर टिरिंगटीपा गई। और रात को वहीं रुक गई. सुबह वापस आकर सुनीता ने अपने घर का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक नहीं खुलने पर उसने पास पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना देकर उनकी मदद से दरवाजा खुलवाया. जिसके बाद देखा कि विकास महतो फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा है.
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने विकास महतो के शव को पंखे से उतारकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पत्नी सुनीता महतो ने बताया कि विकास महतो नशे का आदी था. और अक्सर नशे में धुत्त रहा करता था. सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है.