सरायकेला/ Pramod Singh थाना क्षेत्र के बड़बिल गांव के केंदपोसी टोला में एक 43 वर्षीय युवक मोटा पूर्ती अपने ही घर में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया. मृतक के गले से खून टपक रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतरा और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वैसे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
घटना के संबंध में परिजनो द्वारा बताया गया मृतक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. सोमवार की रात अपने घर में अपनी पत्नी और एक मात्र छोटी सी बेटी को मारने- पीटने के लिए डंडा खोजने लगा था. इसके बाद उक्त दोनों ने डर के कारण सोमवार की रात पड़ोस के घर में जाकर गुजारी. मंगलवार की सुबह तकरीबन 6:00 बजे जब मोटा पूर्ति का छोटा भाई उसे देखने आया तो मोटा पूर्ति ने अपने छोटे भाई से कहा कि मेरे लिए गड्ढा खोद दो मैं मरने जा रहा हूं. जिसके बाद समझा- बुझाकर उसका छोटा भाई चला गया. सुबह के तकरीबन 7:00 जब उसके छोटे भाई ने दोबारा जाकर बाहर से लगी घर की कुंडी को खोला तो देखा कि साड़ी के फंदे के सहारे घर की धरने से उसका भाई लटक रहा है, और उसके गले से काफी खून भी बह रहा है. परिजनों द्वारा बताया गया कि मोटा पुर्ती ने आत्महत्या करने से पहले अपने गले को ब्लड से काटने का प्रयास किया था. जिसके बाद उसे गांव वालों की सहायता से फंदे से उतारा गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना सरायकेला थाने को दी गई. सूचना के साथ ही मौके पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने मृतक मोटा पूर्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्रथम दृष्ट्या में मामले का अनुसंधान करते हुए उन्होंने बताया कि मोटा पूर्ति की मौत का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. घर में बाहर से कुंडी लगा होना और गले पर तेज धार से कटने का निशान मामले को संदिग्ध बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या को लेकर मामले का खुलासा संभव हो पाएगा. वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.