खरसावां: बुधवार को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला- खरसावां द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय 63 वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024- 25 संपन्न हो गई. प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग में आज खेले गए फाइनल मैच में कस्तूरबां गाधी आवासीय बालिका विद्यालय राजनगर को 1-0 से पराजित कर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरायकेला की टीम चैंपियन बनी. इस जीत के साथ ही सरायकेला कस्तूरबा की टीम ने कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
बालिका वर्ग के फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. बता दें कि प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबले में अंडर 17 बालक वर्ग में एनआर +2 हाई स्कूल सरायकेला एवं अंडर 15 बालक वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां की टीम चैंपियन बनकर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई, खरसावां, सरायकेला, राजनगर, गम्हारिया, नीमडीह, ईचागढ, कुकडू एवं चांडिल प्रखंड की टीमों ने भाग लिया.
मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि यह भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट है और देश में जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया था. एशिया भर के विभिन्न देशों के छात्र इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं, जिससे यह स्कूल स्तर की सबसे उल्लेखनीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक बन जाती है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन जीना सीखाते हैं. खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है. इस दौरान मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, बीपीओ सांत्वना जेना, डीएसए सचिव मो दिलदार, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, वीरेन पाल, संतोष महतो, दिकु हेम्बम, अनुराग सोय, दशरथ हांसदा, बिमल डोगरा, कौशिक दत्ता, चंद्र भूषण श्रीवास्तव, शरद चंद्र यादव, राजेश मिश्रा, तपन दे, कामिनी कांत मेहता, हरे कृष्ण महतो, मनोज सिंह, सुधाकर सोरेन सहित कई खेल शिक्षक उपस्थित थे.