सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के आह्वान पर जिले के 178 कर्मचारी अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर हैं. हड़ताल अवधि में सभी कर्मचारी जिला समाहरणालय परिसर में धरना- प्रदर्शन कर मांगो को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं.
झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पिछले 22 जुलाई से सभी कर्मचारी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारी अब आर- पार की लड़ाई के मूड में हैं और जबतक मांगो को लेकर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नही की जाती है हड़ताल जारी रहेगी. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कर्मचारी संघ द्वारा एक अगस्त से 7 अगस्त तक झारखंड सरकार का हृदय परिवर्तन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा ताकि सरकार का कर्मचारियों के प्रति हृदय में परिवर्तन है.
मौके पर मलिंद्रनाथ पारित, प्रदीप कुमार महतो, पंकज कुमार आदित्यदेव, रामेश्वर उरांव, राजेश कुमार महापात्र, भीम उपाध्याय, बुधराम सिंह मुंडा, हरिश्चंद्र भंज, ओम प्रकाश सिंह, अजीत कुमार महतो, महेश सिंह मुंडा, लक्ष्मण मालतो, प्रेमचंद षाड़ंगी, निखिल कुमार सिंह, हरेंद्र नाथ महतो, नवीन कुमार व जयश्री तियू समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे.
हड़ताल से कामकाज हो रहा बाधित
हड़ताल के कारण समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालय जिला सामान्य शाखा, जिला विधि शाखा, जिला राजस्व शाखा, जिला भू- अर्जन कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला स्थापना शाखा, जिला विकास शाखा, जिला योजना शाखा, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला पंचायत राज कार्यालय, जिला अभिलेखागार, जिला निर्वाचन कार्यालय, एलआरडीसी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय समेत सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में काम-काज पूर्णतया बाधित है. हड़ताल के कारण आवश्यक सेवा जैसे लोगों का जाति, निवासी, अगला आय व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नही बन पा रहा है.
लोग कार्यालय पहुंच रहे और बैरंग घर लौटना पड़ रहा है.