सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : जिले के प्रत्येक प्रखंड में अब स्वास्थ्य सुविधा सर्वशुलभ होगी. इसे लेकर जिले भर में कुल 42 उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की कवायद की जा रही है. जिसके लिए विभाग स्तर पर भूमि को चिन्हित कर लिया गया है. इंतजार है विभागीय स्वीकृत की. इसके बाद स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.
यहां बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र : सरायकेला प्रखंड- हाथीमारा, बड़ा लुपंग, मानिकबाजार, मुंडाटांड एवं टेंटोपोसी. कुचाई प्रखंड- जोम्बरो एवं सियाडीह. राजनगर प्रखंड- गेंगेरूली, जारकानी, महेशकुदर, नौका, धूरीपदा एवं डुमरडीहा.
चांडिल प्रखंड- बोराबिंदा, हेसाकोचा, तामुलिया, मुटूदा, रामगढ़, पाटा, बंसा, चावलीबासा एवं गांगूडीह. इचागढ़ प्रखंड- लेपाटांड, हरतालडीह, कुटाम, कुईडीह, तिरूलडीह, बांदु, बनकटी, गुदड़ी एवं मैसारा. कुकरू प्रखंड- पांड्रा, चौड़ा, दुलमी एवं बेरासी सिरुम. नीमडीह प्रखंड- कुशपुतुल, आण्डा, कल्याणपुर एवं हाकासारा.
खरसावां प्रखंड- सीमला, हुड़ांगदा एवं पदमपुर.