सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय में एमएससी की पढ़ाई शुरू करने सहित पठन- पाठन संबंधित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. मंगलवार से महाविद्यालय परिसर में ही छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो के नेतृत्व में कुल आठ छात्र आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.
संघ के सदस्यों का कहना है कि जिले में एमएससी की पढ़ाई की सुविधा नहीं है. विगत चार वर्षों में कई बार कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत काशी साहू महाविद्यालय में एमएससी की पढ़ाई शुरू करने सहित दस सूत्री मांग पत्र केयू प्रबंधन को सौंपा गया है. इस पर कोई पहल नही किये जाने के कारण अब बाध्य होकर अमारण अनशन पर छात्रों को बैठना पड़ा. मांग पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा. इस अनशन में छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, उप सचिव लक्ष्मन महतो , रोशन महतो, शंकर महतो , निशांत साहू, जगरनाथ महतो, भास्कर महतो एवं कौशल कुंभकर बैठे हैं.