सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत क्षेत्र के इंद्रटांडी में संचालित बाल विकास शिक्षा निकेतन आवासीय विद्यालय के चार छात्रों का नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित किया गया है. सभी छात्रों का चयन कक्षा 6 के लिए किया गया है. चयनित छात्रों में जन्मेजय सरदार, अनुज सिंकू, संजय महतो एवं अनिलेश सोय शामिल है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के संचालक विद्याभूषण सिंह ने बताया कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर आयोजित प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के 12 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमे से चार छात्रों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा की नेतरहाट विद्यालय के लिए चार छात्रों का चयन होना विद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया की विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को नियमित रूप से इस प्रकार की प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षा में सामिल कराया जाता है.
