सरायकेला: सरायकेला में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सोमवार से जबदस्त असर देखने को मिला. सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर अन्य सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहा.


जिसके कारण सभी बैंकों के बाहर शाखा के कर्मचारी हड़ताल पर रहे और कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. सेंट्रल ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन आल इंडिया बैंक इम्प्लाईज फेडरेशन के बैनर तले सभी बैंकों के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.
सेंट्रल ट्रेड यूनियन, केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश, नए श्रम कानून व न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. हड़ताल के दौरान सभी बैंक कर्मचारी अपने शाखा के बाहर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. ट्रेड यूनियनों द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर 28 व 29 मार्च को आहूत देशव्यापी हड़ताल को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद सोमवार को सभी बैंको में ताले लटके रहे.
इस दौरान एसबीआई को छोड़ सभी बैंको में ताले लटके रहे. एसबीआई में मार्च इंडिंग होने के कारण हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज करने के लिए जरूरी व्यवस्था की गयी है. बैंकों का निजीकरण के विरोध करने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे जो मंगलवार को भी जारी रहेगा. कयास लगाया जा रहा है कि दो दिवसीय हड़ताल के कारण जिले में लगभग 150 करोड़ के कारोबार प्रभावित होगा. जानकारी हो बैंको के निजीकरण के खिलाफ इससे पूर्व भी बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंकों के निजीकरण का विरोध करते हुए हड़ताल किया गया है.
एटीएम पर दिख रहा है असर
बैंकों में हड़ताल का असर एटीएम पर भी रहा. माह का अंतिम शनिवार होने के कारण 26 मार्च को बैंक बंद रहा जबकि रविवार 27 मार्च को साप्ताहिक अवकाश थे और सोमवार 28 मार्च से बैंकों में हड़ताल है. कई बैंकों के एटीएम ड्राई हो गए हैं. इसके कारण बैंक आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी रही.
