सरायकेला: सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सरायकेला- खरसावां जिले के स्ट्रीट बच्चों का चिन्हिकरण, स्थिति का आंकलन एवं डाटा बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बैठक किया. बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सदस्य, बाल कल्याण समिति, केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन के सदस्य उपस्थित थे. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि स्ट्रीट चिल्ड्रन (चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन ) मुख्यतः तीन तरह के है. वैसे बच्चे जो दिन भर भटकते रहते हैं, जिनका घर नहीं होता है. दूसरे प्रकार वे बच्चे है, जो दिन भर घूमते हैं और रात को घर चले जाते हैं, एवं तीसरा वैसे बच्चे है जो दिनभर सड़कों में घूमते हैं और उनके माता- पिता भी खानाबदोश है, एवं जिनका कोई स्थायी आवास नही होता है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 15 फरवरी तक प्रत्येक ब्लॉक वार सघन सर्वे कर पूरे जिलों में तीनों कोटी के सड़कों पर रहने वाले बच्चों का चिन्हिकरण करें एव उनका डॉक्यूमेंटेशन करें. बच्चे की स्थिति का आंकलन करने के बाद एसआईआर तैयार करना और व्यतिगत देखरेख की योजना तैयार करना इस सर्वे मे शामिल है. इसके साथ ही बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को प्रस्तुत किया जायेगा तत्पश्चात एसआईआर, आईसीपी बच्चों की स्थिति का आकलन करते हुए बच्चे एवं परिवार जिस योजना के लिए योग्य पाए जाएंगे उन्हें उन सरकारी योजनाओं से जोड़कर बच्चे को पुनर्वासीत किए जाने का काम करेगी. बच्चे को विद्यालय आदि से जोड़कर बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास करना ही इसका मुख्य उदेश्य है. बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, सदस्य बाल कल्याण समिति केंद्र समन्वयक उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- jankalyan-morcha-meeting आदित्यपुर: जन कल्याण मोर्चा की हुई बैठक; लंबित पड़े जनता के हित के कार्यों को जल्द पूरा करने की बनी रणनीति; कमेटी का हुआ आंशिक विस्तार
- kharsawan-ex-mla-paid-tribute खरसावां: पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा पंचतत्व में हुए विलीन; कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश