सरायकेला: रविवार को तीन दिवसीय राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव- 2025 का भव्य समापन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ कलाकारों व स्कूली बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद छऊ कलाकेंद्र सरायकेला के कलाकारों ने यात्राघट (मंगलाचरण) की प्रस्तुति दी.


कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल सहित जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. देर रात तक चले कार्यक्रम में छऊ के विभिन्न शैलियों के कलाकारों ने मौजूद अतिथियों एवं हजारों की संख्या में शामिल कला प्रेमी दर्शकों को मंत्र मुक्त कर बांधे रखा.
अपने संबोधन में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव- 2025 के सफल संचालन पर जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों, आर्टिस्ट एसोशिएशन एवं राजकीय छऊ कला केंद्र के गुरुओं एवं कलाकारों को धन्यवाद दिया. साथ ही अपने इस कला को और बुलंदी पर पहुंचाने एवं कला संस्कृति को बचाए रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सरायकेला से निकलकर छऊ विश्व के मानचित्र पर अपना परचम लहरा रहा है. इसे सहेजने और संजोए रखने की आवश्यकता है. महोत्सव के समापन सत्र के पश्चात विभिन्न श्रेणियों के छऊ कलाकारों एवं दल को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. साथ ही छऊ गुरुओं एवं पद्मश्री प्राप्त छऊ कलाकारों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित मीडियाकर्मी
स दौरान लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतर एवं निर्विवाद मीडिया कवरेज करने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने तमाम मीडिया हाउस के जिले भर से शामिल हुए करीब 50 से अधिक मीडिया कर्मियों एवं उनके प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
