सरायकेला/ Pramod Singh श्री शनिदेव भक्त मंडली ट्रस्ट की ओर से रविवार को सरायकेला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में भक्त मंडली के सदस्यों सहित आम नागरिकों ने भी रक्तदान किया. शिविर में 53 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया.


शिविर में उपस्थित ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अनुपमा कुमारी ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता. यह मानव शरीर में बनने वाली प्राकृतिक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि रक्त का हर एक बूंद भी किसी का जीवन बचाने के काम में आ सकता है. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ इंसान को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से मानव शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचती. रक्तदान से शरीर के अंदर का पुराना रक्त बाहर निकलता है और नए रक्त बनने का मौका मिलता है जिससे शरीर को फायदा पहुंचता है. उन्होंने लोगों से अपने जीवन काल में रक्तदान करने की अपील की. मौके पर ब्लड बैंक के शिव कुमार,अर्धेंदु कुमार एवं चिंता रजक सहित अन्य कर्मी और श्री शनि देव भक्त मंडली ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे.
