सरायकेला Pramod Singh श्री राणी शक्ति मंदिर ट्रस्ट सरायकेला द्वारा नव निर्मित श्री राणी शक्ति मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पांचवे दिन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा विग्रह का नगर भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष श्री श्याम निशान लेकर चल रहे थे. कई बच्चे विभिन्न देवी- देवताओं के परिधान में शामिल होकर शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ा रहे थे.
फूलों से सुसज्जित रथ पर भगवान गणेश, बालाजी की प्रतिमा, दादी मां एवं उनके 12 रूपों के विग्रह को विराजमान किया गया. इसके तहत गाजे बाजे के साथ कुल 13 मंड का नगर भ्रमण कराया गया. इसकी शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राणी शक्ति दादी मंदिर से प्रारंभ करते हुए संजय चौक, गैरेज चौक, थाना चौक, कालूराम चौक, पुराना बस स्टैंड एवं रामजी चौक होते हुए वापस मंदिर तक लाकर समाप्त किया गया. रात्रि के समय शयनाधिवास परंपरा का निर्वहन किया जाएगा.
नगर भ्रमण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने दादी मां के विग्रह एवं भगवान गणेश बालाजी की प्रतिमा का पूजन किया. बाजे- गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में मारवाड़ी समाज के लोग भजन गाते हुए चल रहे थे. रविवार को देव प्रतिष्ठा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूर्णाहुति की जाएगी.
देखें शोभायात्रा की video