सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला के अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन धर्मशाला में 8 दिसंबर (शुक्रवार) से 9 दिवसीय श्री राम कथा पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसका 16 दिसंबर को हवन व पूर्णाहुति के साथ समापन होगा. मारवाड़ी युवा मंच, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोलकाता के कथा प्रवचक आचार्य वेदा शास्त्री द्वारा श्रद्धालुओं को राम कथा को विस्तार से बताया जाएगा.

कार्यक्रम को लेकर आयोजकों द्वारा तैयारी किया जा रहा है. नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल तथा लक्ष्मी मंदिर के पुजारी पंडित ब्रजकिशोर शर्मा द्वारा धर्मशाला परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि नौ दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राम कथा के विभिन्न कांडों को श्रद्धालुओं के समक्ष रखा जाएगा.
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा है कि अयोध्या राम मंदिर में अगले महीना श्री राम को विराजमान किया जाएगा उससे पूर्व सनातन धर्म की ओर से जगह-जगह पर राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के निमित्तर जिला मुख्यालय में भी 9 दिनों तक भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन शाम 3:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन में किया जाएगा. इस दौरान भक्तों के लिए भंडारा का भी आयोजन होगा.
