खरसावां: झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा वीर बुधु भगत एक्वेटिक स्टेडियम होटवार रांची में 25 एवं 26 जून को आयोजित 12 वा सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज सरायकेला- खरसावां जिले के तैरोकों ने सब जूनियर वर्ग के 50 मीटर बैक स्ट्रोक प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
जिले के तैराक हरीश बोदरा ने बेहतरीन टाइमिंग निकालकर जहां चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं शिवम महतो ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. बता दें कि जिले के 14 तैराक रांची में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. जिले के तैराकों के इस प्रदर्शन पर हर्ष प्रकट करते हुए डीएसए एवं जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा सीमित प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद जिले के तैराकों ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, यह सराहनीय है. डीएसए के उपाध्यक्ष उमेश सिंह देव एवं कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन ने भी जिले के तैराकों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन