सरायकेला/ Pramod मणिपुर में एसजी एफआई द्वारा आयोजित अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम्स के लिए गठित झारखंड टीम में खरसावां के आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों में दशरथ मार्डी, विशाल महतो, राजू टुडू एवं रोहित हेंब्रम शामिल हैं. चारों खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.


विज्ञापन
खरसावां के चार खिलाड़ियों का झारखंड टीम के लिए चयन होने पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद दिलदार ने हर्ष प्रकट किया है. इन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी के साथ- साथ मेंटर पिनाकी रंजन को भी बधाई दी है.

विज्ञापन