खरसावां: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 के मौके पर खेलकूद विभाग द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय ओपन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आगामी 9 अगस्त को खरसावां अर्जुना स्टेडियम में महिला एवं पुरुषों की फुटबॉल प्रतियोगिता, भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में हॉकी प्रतियोगिता एवं तीरंदाजी अकादमी दुगनी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जबकि आगामी 10 अगस्त को बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन के साथ समापन समारोह का आयोजन भी होगा.
इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि फुटबॉल एवं हॉकी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को 21 हजार, उपविजेता टीमों को 15 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. एथलेटिक्स के प्रतिस्पर्धाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, दौड़ के साथ साथ 4 गुणा 100 मीटर दौड, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ की प्रतियोगिताएं होंगी. एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी में प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 5 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 3 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 2 हजार देकर सम्मानित किया जाएगा. इस खेलकूद प्रतियोगिता में केवल जनजातीय खिलाड़ी ही भाग ले पाएंगे.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वह 7 अगस्त तक अपना पंजीकरण जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय सरायकेला में निश्चित रूप से करा लें. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 से 10 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur