सरायकेला: नेहरू युवा केंद्र द्वारा सरायकेला के गेस्ट हाउस मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. प्रतियोगिता में सरायकेला, राजनगर, चांडिल, नीमडीह प्रखंड सहित कुल आठ प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य सरोज केवर्त उपस्थित थे. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने खेल का महत्व बताया एवं खिलाडियो के मनोबल को बढ़ाया. प्रतियोगिता के समापन में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी उपस्थित थे. उपाध्यक्ष चौधरी ने कहा, कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, इसलिए कोई भी खेल हो आप लगन के साथ खेलें व सफलता अर्जित करें. उन्होने कहा खेल स्वास्थ्य को सुधारने और बनाए रखने, मानसिक कौशल और एकाग्रता स्तर के साथ ही सामाजिक और वार्तालाप या संवाद कौशल को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए हमारे जीवन में खेलों का एक अहम भूमिका है, क्योंकि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है. यह बातें अतिरिक्त उपायुक्त एवं जाट शिक्षा समिति के प्रशासक महेंद्रपाल ने कही. प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी व वार्ड पार्षद जुगल तापे समेत अन्य उपस्थित थे.

