सरायकेला: सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को तृतीय झारखंड राज्य जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजिन हुआ. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य के कुल 12 जिलों की टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें बालक वर्ग के 8 जिलों की टीम और बालिका वर्ग के 4 जिलों के टीम शामिल हुए. इस संबंध में जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गणेश सी कालिंदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के द्वारा राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेगी. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार व विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के एजाज असदाक द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में खूंटी की टीम ने रांची को पराजित कर चैंपियन बनी, जबकि सरायकेला- खरसावां जिला तृतीय स्थान पर रहा. बालिका वर्ग में खूंटी की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम को हरा कर चैंपियन बनी. इसमें पश्चिमी सिंहभूम उपविजता व सरायकेला खरसावां की टीम तीसरे स्थान पर रही. मौके पर जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव गणेश सी कालिंदी, उपाध्यक्ष रुपेश मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष पारसनाथ महतो, सह सचिव दिवाकर सोरेन, चाईबासा रग्बी एसोसिएशन के सचिव नरेश कुमार व शिक्षक संतोष कुमार महतो समेत अन्य उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के पूर्व मेडिकल टीम द्वारा सभी खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टॉप का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए.


