सरायकेला: शनिवार से सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ.
प्रतियोगिता का उद्घाटन खूंटी सांसद प्रतिनिधि उदय सिंह देव ने झंडी दिखाकर किया. प्रतियोगिता में जिले भर के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 300 मीटर, 500 मीटर, 800 मीटर, 1000 मीटर, 5000 मीटर, 10 हजार मीटर, हाफ मैराथन, शॉटफुट, रिले रेस, डिस्कस थ्रो, जैबलिंग थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद इवेंट शामिल हैं. जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि 2 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में 4 ग्रुप बनाए गए हैं. इसके तहत अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 और अंडर 20 बॉयज एंड गर्ल्स प्रतिभागी अपने- अपने इवेंट में हिस्सा लेंगे. यहां से चयनित प्रतिभागी दिसंबर महीने में होने वाले इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी यहां से चयनित 13 एथलीटों को मौका दिया जाएगा. उन्होंने बताया, कि कोरोना त्रासदी के 2 साल बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिससे खिलाड़ियों में उत्साह है.
Video देखें
उन्होंने बताया 2019 में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप तिरुपति में आयोजित किया गया था, जिसमें जिले के एथलीटों ने बेहतर परफॉर्म किया था. हालांकि मेडल लाने से यहां के एथलीट चूक गए थे, लेकिन फाइनल तक कड़ी टक्कर दी थी. उन्होंने बताया कि जिला ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल पाने वाली पिंकी प्रमाणिक, सुधा मार्डी और लखन मार्डी जैसे राष्ट्रीय स्तर के एथलीट दिए हैं. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा.