RAJNAGAR एसपी आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को राजनगर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. एसपी ने थाना में अपराध पंजी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. साथ ही विभिन्न रिकार्डों की जांच की. एसपी ने थाना प्रभारी चंदन यादव एवं सभी पुलिस पदधिकारियों के साथ वर्तमान अपराधिक हालात के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हालांकि राजनगर क्षेत्र की वर्तमान विधि व्यवस्था से एसपी आनंद प्रकाश संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि राजनगर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगी है. बुधवार एवं रविवार साप्ताहिक हाट में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहने के कारण मोटरसाइकिल चोरी जैसी घटनाओं में काफी हद तक कमी आई है. एसपी ने कहा कि हाता- चाईबसा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे और गति नियंत्रण के लिए पुलिस बल सड़क पर हमेशा चेकिंग अभियान चलाते रहेंगे. इसके अलावा एसपी ने दीपावली, छठ एवं आगामी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिया.


