सरायकेला-(Pramod Singh) सरायकेला खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने चक्रधरपुर- सरायकेला सीमा पर कुचाई के जोम्बरो में बन रहे लुदुबेड़ा- चिटपिल सड़क निर्माण कार्य को नक्सलियों द्वारा बंद कराए जाने की खबर का खंडन करते हुए कहा है कि ऐसी खबर भ्रामक और अफवाह है. संवेदक द्वारा धीमी गति से काम किया जा रहा है इसे नक्सलियों की धमकी से जोड़कर दुष्प्रचारित करना सही नहीं है.
एसपी ने कहा पर्याप्त संख्या में दोनों जिलों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों की निगरानी में उक्त क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है. वहां हर दिन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर और सरायकेला के कुचाई को जोड़ने वाले करीब 5 करोड़ की लागत से 5.2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य रजनी ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है.
निर्माणाधीन सड़क
बता दें कि 22 जुलाई 2022 को सड़क सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ था. 30 मार्च 2023 तक इसे पूर्ण करना है. इसे अगले पांच वर्षों तक एजेंसी को सड़क का मेंटेनेंस करना है. हालांकि संवेदक ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क पर मिट्टी बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. मेटेरियल गिराने का काम बचा हुआ है. इसलिए पिछले एक हफ्ते से काम बंद है. मेटेरियल गिरते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.