सरायकेला/ Pramod Singh जिले में बढ़ते गौ तस्करी के मामलों को लेकर गौ रक्षा दल सिंहभूम विभाग ने शनिवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत से मुलाकात कर एक मांगपत्र सौंपा. जिसपर एसपी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि ऐसे किसी भी सूचना की जानकारी उन्हें दें निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में विभाग प्रमुख मंटू दुबे ने बताया कि जिले में इन दिनों गौ तस्करों की हलचल बढ़ गई है. सरायकेला थाना क्षेत्र का बालीपोसी गांव गौ तस्करों का केंद्रबिंदु है. यहां से गौ तस्कर जंगली- ग्रामीण पहाड़ी रास्तों से कांड्रा, चौका, चांडिल नीमडीह होते हुए बंगाल की सीमा में प्रवेश करते हैं. कुछ गौ तस्कर चाईबासा से चक्रधरपुर होते हुए कुचाई, दलभंगा, खरसावां होते हुए तमाड़ के रास्ते ईचागढ़, तिरुलडीह होते हुए बंगाल की सीमा में प्रवेश करते हैं. उन्होंने एसपी से अविलंब इसपर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही इसमें स्थानीय थानों की भूमिका से भी एसपी को अवगत कराया है.