सरायकेला- खरसावां जिला के एसपी आनंद प्रकाश मंगलवार को सरायकेला महिला थाना पहुंचे. जहां उन्होंने लंबित केसों का निरीक्षण करते हुए संबंधित थाना कर्मियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिया. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के माध्यम से समाज में हो रहे महिला हिंसा, गृह क्लेश आदि पर काउंसलिंग के जरिए रोक लगाने की पहल की जानी चाहिए. ज्यादातर मामले काउंसिलिंग के जरिए सुलझाने पर जोर दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि, कोरोना महामारी के बाद अब धीरे- धीरे स्कूल कॉलेज खुल रहे हैं. ऐसे में महिला सुरक्षा के साथ- साथ छात्राओं की सुरक्षा भी जरूरी हो गई है. समीक्षा के क्रम में महिला थाना कर्मियों को इस दिशा में ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. वैसे उन्होंने इसे एक रूटीन जांच बताया.
आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला खरसावां)