आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के एसपी आनंद प्रकाश बुधवार को आदित्यपुर जियाडा परिसर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी, और उनके निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए.
देखें video
बुधवार को लगे जनता दरबार में डेढ़ दर्जन से भी अधिक मामले आए, इनमें से ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, जमीन विवाद, प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित मामले आए. जिसका बारी- बारी से एसपी ने अध्ययन कर थाना प्रभारियों को निदान के निर्देश दिए. इस दौरान आदित्यपुर एवं गम्हरिया थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.
बता दें, कि लगातार तीसरे हफ्ते एसपी ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी. लगातार एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की कतार बढ़ रही है. लोगों ने बताया कि उनके यहां आने से जिला मुख्यालय तक जाने का झंझट समाप्त हो गया है.
वहीं एसपी ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर विशेष रणनीति के तहत कार्य करने की बात कही. उन्होंने बताया, कि सभी संबंधित थाना प्रभारियों को एंटी क्राइम चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने की बात उन्होंने कही है.
आनंद प्रकाश (एसपी सरायकेला खरसावां)
उन्होंने बताया, कि जनता दरबार हर हफ्ते लगेगा और लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी. खासकर बुजुर्गों से उन्होंने अपनी समस्याएं बताने की अपील की, ताकि उन्हें परेशानियों से निजात दिलाया जा सके.