सरायकेला: नववर्ष पर सैलानियों के स्वागत के लिए पिकनिक स्पॉट तैयार हैं. नववर्ष शांति पूर्वक मने इसको लेकर पुलिस- प्रशासन मुश्तैद है. बाहर से आने वाले सैलानी बेखौफ पिकनिक स्थलों में नववर्ष का जश्न मनाएं, सभी पिकनिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. नववर्ष को लेकर जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वर्ष का अंत एवं नव वर्ष का दस्तक देते ही जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने को लेकर शैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है.
शैलानियों की सुरक्षा एवं पिकनिक के आनंद में किसी तरह का खलल न हो इसके प्रति जिला पुलिस अलर्ट हो गया है. जिले के पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश ने सभी थाना प्रभारी एवं वरीय पुलिस अधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पैनी नजर रखने का आदेश जारी कर दिया है. पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश ने बताया कि जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और पिकनिक स्पॉट पर किसी तरह का हुड़दंग करने वाले तत्वों से निपटते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट को चिन्हित कर प्रतिवेदन मांगा गया है. साथ ही उन्हें चिन्हित स्पॉट पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. एसपी ने कहा, कि चांडिल डैम, आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान, सरायकेला के मिरगी चिंगड़ा, खरकई एवं संजय नदी के तट समेत वैसे पिकनिक स्पॉट जहां शैलानियों की अधिक भीड़ होती है, विशेष सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा जिसमें महिला पुलिस भी रहेंगी. उन्होंने कहा कि नव वर्ष में पिकनिक मनाने के दिनों में जिले के सभी मुख्य मार्ग पर सुरक्षित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. सड़क पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर नकेल कसा जायेगा. नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गए तो उन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि पिकनिक के दिन सभी मार्ग पर पुलिस की गश्ती सक्रिय रहेगी और सैलानियों को सुरक्षा प्रदान करते हए हुड़दंग करने वाले बदमाशों से निपने के लिए तत्पर रहेगी. उन्होंने कहा कि पिकनिक के दौरान किसी तरह की कोई समस्या हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना मिलते ही सहयोग के लिये पुलिस मौके पर पहुंच जायेगी. जहां खतरनाक जोन है, वहां से दूरी बना कर नववर्ष की खुशियां मनाने की अपील की. उन्होंने सभी लोगों से खुशी पूर्वक नववर्ष मनाने की अपील की है.
अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें: डीसी
उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नववर्ष की खुशी मिलजुलकर मनाएं, शराब न पीये, हुड़दंग न करें. सौहार्द्र वातावरण में नववर्ष को एक पर्व की तरह मनाये.
सरायकेला जिला में कई पिकनिक स्पॉट हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें. गहरे पानी व ऊंचे पहाड़ों पर सावधानी बरते. अपनी सुविधा के अनुसार ही पिकनिक स्पॉट जाये. साथ ही कोरोना के खतरे का भी ध्यान रखें.