सरायकेला (प्रमोद सिंह) मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कार्यालय मीटिंग कक्ष में सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग आयोजित की. क्राइम मीटिंग में सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष के अलावे पुलिस उपाधीक्षक, चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह भी मौजूद थे.
क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को जल्द से जल्द विवेचना कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. एसपी आनंद प्रकाश ने दशहरा पर्व पर मनचलों, हुड़दंग मचाने वाले और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने दशहरा पर विशेष गस्ती चलाने का भी निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिलाया. जिसमें अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी आनंद प्रकाश ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध की घटना घटित न हो इसका खास ख्याल रखें. थाना में आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें. वही अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई करने की बात उन्होंने कहीं. साथ ही बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने- अपने थाना क्षेत्रों में अच्छे से गश्ती करेंगे तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा. पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को सड़क हादसों व नशाखोरी के खिलाफ वृहद अभियान चलाने को कहा. एसपी ने अनुविभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों की समयसीमा में जांच करावाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा.
पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को समय- समय पर थाना, चौकियों का सरप्राइज चेक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिससे अधिकारियों, कर्मचारियों का अनुशासन और बेहतर हो. लंबित कांडों में फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर उसकी गिरफ्तारी करने और शराब की बरामदगी और छापेमारी के निर्देश दिये गए. साथ ही अधिकारियों को लंबित कांडों में तेज गति से अनुसंधान पूर्ण कर कांडों का विधिवत तरीके से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया.
video
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन