सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार कक्ष मे एसपी आनंद प्रकाश ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों संग क्राईम मिटिंग किया. क्राईम मिटिंग में एसपी ने जिला में अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने, पुराने मामलों का उदभेदन करने, पुराने वारंटियों को गिरफ्तार करने, नशा के खिलाफ अभियान चलाने सहित पंचायत चुनाव को लेकर विशेष चौकस रहने का निर्देश दिया.
एसपी ने पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने व चुनाव में सुरक्षा को लेकर विशेष सर्तकता बरतने व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने को कहा. इस दौरान उन्होंने बारी- बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए. बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें. थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ सरायकेला हरविंदर सिंह, एसडीपीओ चंडिल संजय कुमार सिंह, अभियान एसपी पुरूषोत्तम कुमार, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ,आदित्यपुर थाना प्रभारी अलोक कुमार दुबे, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सहित कई थाना प्रभारी उपस्थित थे.