कांड्रा/ Bipin Varshney सोमवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कांड्रा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने के सभी पंजियों का गहनता से अध्ययन करते हुए थाना प्रभारी को जरूरी दिशा- निर्देश दिए.
एसपी ने लूट पंजी, गुंडा पंजी को विशेष रुप से दुरुस्त करने एवं जेल से छूटे हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही लंबे समय से लंबित कांडों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में कुछ त्रुटियां पाई गई जिसे एसपी ने जल्द दुरुस्त करते हुए जानकारी का निर्देश दिया.
उन्होंने बारी- बारी से सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों से उनकी भूमिका की जानकारी ली एवं जरूरी दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
बाईट
आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला- खरसावां)
Reporter for Industrial Area Adityapur