सरायकेला Pramod Singh सरायकेला के मौसी बाड़ी में समाजसेवी दुर्गेश साहू के सौजन्य से प्रभु जगन्नाथ का महाप्रसाद वितरण किया गया. जानकारी हो कि सरायकेला में रथ यात्रा महोत्सव यहां के प्रमुख उत्सव में एक है जिसे पूरी के तर्ज पर मनाया जाता है. मौसी बाड़ी में हर रोज महाप्रसाद का वितरण किया जाता है.
इस मौके पर प्रभु जगन्नाथ अपने दाउ बलभद्र व बहन शुभद्रा के साथ आठ दिनों तक मौसी बाड़ी में रह कर श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. सरायकेला मौसी बाड़ी में स्थानीय एवं दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर प्रभु का दर्शन कर माथा टेकते हैं. इस दौरान समाजसेवी दुर्गेश शाहू के सौजन्य से प्रभु जगन्नाथ का महाप्रसाद भोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाजसेवी दुर्गेश शाहू ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद भोग का वितरण किया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन