सरायकेला जिले के सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक निवेदिता राय ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा, कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP ) के तहत संचालित सभी पेंशन योजनाओं के वैसे लाभुक जिनका बैंक किसी अन्य बैंक में विलय हो गया है, वे अपने पुराने एवं नए खातो का आईएफएससी कोड सहित की छाया प्रति प्रखंड /अंचल कार्यालय में जमा करें, ताकि पेंशन पोर्टल में सुधार कर पेंशन भुगतान प्रक्रिया को सुचारू किया जा सके. उन्होंने कहा, कि ऐसा प्रायः देखा जा रहा है, कि कुछ लाभुकों के बैंक दूसरे बैंक में विलय होने के कारण उनका खाता, आईएफएससी कोड में परिवर्तन हो गया है. जिस कारण कुछ लाभुकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिससे लाभुकों को पेंशन राशि समय पर नहीं मिल पा रही है, तथा उनका पेंशन भुगतान लंबित हो रहा है. वैसे लाभुकों के समस्या समाधान हेतु जिला प्रशासन कार्य कर रही हैं. उन्होंने सभी पेंशन धारियों से अपील करते हुए कहा, कि ऐसे पेंशनधारी जिनका पेंशन कुछ दिनों से लंबित है वे कृपया अपने बैंक में केवाईसी एवं आधार लिंक करा कर कार्यालय को जानकारी दे जिससे उनके पेंशन राशि का भुगतान ससमय किया जा सके।
Exploring world