सरायकेला (Pramod Singh) समाहरणालय परिसर पर मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर समाजिक अंकेक्षण स्रोत व्यक्ति संघ सरायकेला जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुए उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए संघ के सदस्यों की उपस्थिति रही.
धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त को 5 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. इनकी पांच सूत्री मांगें है सामाजिक अंकेक्षण कार्य कर चुके बीआरपी, बीआरपी एसडी, वीआरपी, वीआर पीडब्ल्यूडी एवं सहयोगी दल की पिछले 2 वर्षों का बकाया भुगतान एवं यात्रा भत्ता का भुगतान जल्द किया जाय.
सामाजिक अंकेक्षण कार्य एक माह के अंदर शुरू करते हुए सभी तरह के कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित किया जाए. बीआरपी को अंशकालिक की जगह पूर्णकालिक करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए एवं सभी बीआरपी एसडी, वीआरपी, वीआरपी डब्ल्यूडी एवं सहयोगी दल को नियमित कार्य उपलब्ध कराते हुए मानदेय 550 रुपए प्रति दिन की जगह 800 रुपए निर्धारित करते हुए निर्धारित यात्रा भत्ता दिया जाए. सामाजिक अंकेक्षण इकाई को स्वतंत्र इकाई के रूप में निबंधित कर सभी स्रोत व्यक्तियों की सुरक्षा बीमा पॉलिसी एवं उनके लिए नीति बनाई जाय एवं सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा सत्यापित और ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित मुद्दों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय.
video
कहा गया कि इन मुद्दों को लेकर संघ द्वारा पहले भी राज्य की जेएसएलपीएस के सीईओ तथा भिन्न- भिन्न जिलों के मंत्रियों, सांसद, विधायकों को भी ज्ञापन दिया गया है लेकिन अभी तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई है. 15 दिनों के अंदर मांगे पूरी नहीं होने पर राज्य स्तरीय धरना- प्रदर्शन के लिए संघ बाध्य होगा. धरना में तनु पड़िहारी, रंजीत पति, बॉबी देवी, मीरा देवी, अमरनाथ कावट, शेफाली ज्योतिषी, बासंती महतो, ललिता महतो, सुलोचना महतो, राजेश साहू, हेमंत महतो, किशन सिंह, रेणुका महतो, वीणा महतो, किरण महतो, तुलसी कुराली, कल्पना महतो, मालावती महतो, जनक महतो, पार्वती देवी, बिना महतो, चंद्रकला महतो, कमला महतो, छुटुलाल महतो, दिनेश यादव, उर्मिला देवी, अंजना बारीक, रायमनी मांझी सहित अन्य उपस्थित रहे.
बाईट
Reporter for Industrial Area Adityapur