सरायकेला Pramod Singh थाना अंतर्गत दुगनी कोलढीपी के समीप घर के बाहर खेल रहे एक आठ वर्षीय मासूम को जहरीले सांप ने डंस लिया. उसके बाद परिजन मासूम को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका उपचार चल रहा है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार कोलढीपी निवासी नंदू तियू का आठ वर्षीय पुत्र जगरनाथ तियू अपने घर के बाहर बने चबूतरे पर खेल रहा था. चबूतरा के बगल में एक छेद था. बच्चे के खेलने के दौरान उस छेद से एक सांप बाहर निकला और उसके पैर में डंस लिया. सांप के डंसने से बच्चे के पैर से खून बहने लगा. बच्चा रोता हुआ घर गया और सांप काटने की जानकारी अपने माता- पिता को दी जिसके बाद उसके परिजन निजी वाहन से उसे लेकर सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचे. जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल बच्चे को हालत स्थिर बताई जा रही है.

विज्ञापन