सरायकेला: गुरुवार को सरगीडीह में खेत से वापस घर लौटते वक्त हर सिंह हांसदा नामक युवक को एक विषैले सांप ने डस लिया. इसके बाद उसे काफी तेज की जलन हुई. युवक ने दिलेरी दिखाते हुए सांप को झपट्टा मारकर पकड़ लिया और एक बोतल में बंद कर अपने साथ सदर अस्पताल सरायकेला लेकर पहुंच गया.

विज्ञापन
उसके बाद चिकित्सकों द्वारा उसे एंटी स्नेक वेनम दिया गया है एवं जगे रहने की हिदायत दी गई है. हालांकि युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर है और चिकित्सक उसपर नजर रख रहे हैं.

विज्ञापन