saraikela सरायकेला जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत मुड़िया पंचायत के मंसलवा स्थित डीडी स्टील कंपनी में सर्पदंश से मेस कर्मी की मौत हो गई. मृतक पश्चिम बंगाल के बलरामपुर का रहने वाला था तथा स्टील में चल रहे मेस में कारीगर का काम करता था. जानकारी के अनुसार मुड़िया के मंसलवा स्थित डीडी स्टील कंपनी में कर्मचारियों का एक मेस चलता है. जहां उड़ीसा के कारीगर रसोईया का काम करते हैं. दुर्गा पूजा में ओडिशा के रसोईया घर गए थे और उनके जगह पर बंगाल का एक रसोईया काम करता था. रविवार की रात खाना खाकर वह सो गया. सुबह लोगों ने देखा, कि उसके मुंह से झाग निकल रहा है और हल्की सांसे चल रही है. लोगों को प्रथम दृष्टया लगा किसी जहरीले सांप के काटने से शरीर में जहर फैल गया है, जिसके कारण झाग निकल रहा है. उसे तुरंत उपचार के लिए एमजीएम जमशेदपुर पहुंचाया गया जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

