सरायकेला: सीनी के सेरसा ग्राउंड में रविवार को एसएनए कैरियर प्वाइंट की ओर से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक व बालिका अलग- अलग ग्रुप में 5 किमी दौड़ व 100 मी दौड़ का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता का शुभारंभ सीनी पंचायत के प्रधान कार्यकारी समिति कान्हू माझी ने खिलाड़ियो का हौंसला बढ़ाते हुए किया. उन्होने कहा बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. बालक वर्ग के 5 किमी दौड़ में दीपक उरांव, शुभम उरांव, पद्मोलोचन महतो, 100 मीटर दौड़ में मुकेश महतो, राजेन्द्र महतो, सानकु महतो, बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में सीमा हेम्ब्रम, पूर्णिमा, कुमकुम व बच्चों के 100 मीटर दौड़ में जॉन, शिवम व सरला क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. पूरे प्रतियोगिता का संचालन एसएनए कैरियर प्वाइंट के सनातन महतो द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित पंचायत के प्रधान कांहु माझी, सीनी के आरपीएफ ओसी, सरस्वती शिशु मंदिर सीनी के प्राचार्य सत्येन्द्र राम, आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी वीरेन्द्र उरावं व सनातन महतो समेत अन्य द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कई अन्य उपस्थित थे.