सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला थाना के सीनी ओपी पुलिस ने बीते तीन अक्टूबर को कमलपुर गांव में एक बंद घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है.


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मो सकिरुद्दीन उर्फ सकीर उर्फ पुच्चू उर्फ बुचरू, बबलू अंसारी उर्फ माला एवं मो. मोरतजा उर्फ लालटू शामिल है. इसकी जानकारी शुक्रवार को सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह ने दी. बताया कि पिछले वर्ष 3 अक्टूबर को अज्ञात चोरों द्वारा कमलपुर गांव निवासी मो. सहजाद के बंद पड़े घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपने अनुसंधान के क्रम में मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
ये रहे शामिल
इसमे सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, सअनि हरे कृष्ण महतो, हवलदार नंदू राम बोईपाई, खरसावां थाना के सनातन हेंब्रम एवं रघुनाथ सोरेन, सीनी शिविर से विकास प्रसाद सिंह एवं योगेंद्र प्रमाणिक शामिल थे.
ये समान हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने पैनासोनिक कंपनी का वाशिंग मशीन, सूर्या कंपनी का कूलर, डेल कंपनी का मोनिटर, माइक्रोटेक कंपनी का सीपीयू एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद किया है.
