सिनी: बुधवार को सिनी ओपी अंतर्गत प्रभावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में ओपी प्रभारी का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जहां पहुंच बच्चों का अनुशासन देख ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी थोड़ी देर के लिए भावुक हो गए.
इससे पूर्व श्री चौधरी को विद्यालय प्रबंधन की ओर से अंगवस्त्र देकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. प्रातःकालीन ध्यान शिविर में छात्राओं द्वारा पेश किए गए मेडीटेशन सत्र को देख प्रभारी काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा अनुशासन व्यक्ति को महान बनाता है. आपके अनुशासन को देख मुझे अपना बचपन याद आ गया. हमने बचपन में सिखाए गए अनुशासन से सबक लेकर इस मुकाम को हासिल किया है. आपलोग जीवन में लक्ष्य का निर्धारण करें उसके बाद अनुशासित होकर लक्ष्य हासिल करने में जुट जाएं सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी. साथ ही अपना निजी नम्बर और सरकारी नम्बर साझा करते हुए किसी भी मुसीबत की घड़ी में बेझिझक फोन करने की अपील की. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की भी जमकर सराहना की.
बता दें कि आलोक रंजन चौधरी ने मंगलवार को ही सिनी ओपी के नए प्रभारी के रूप में योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा. शोषल पुलिसिंग के जरिये भटके युवकों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. अवैध कार्यों को क्षेत्र में प्रश्रय नहीं दिया जाएगा.