सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला राजमहल स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को राजा प्रताप आदित्य सिंह देव की अध्यक्षता में सिंहभूम क्षत्रिय महासभा सरायकेला जोन के सदस्यों की बैठक हुई.
बैठक में सामाजिक संगठन की एकता एवं विस्तार सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.
इसमें मुख्य रुप से आगामी 16 अक्टूबर को जिले के ईचा स्थित चालियामा शिव मंदिर प्रांगण में आहूत क्षत्रिय महासभा के कोल्हान प्रमंडल स्तरीय महासम्मेलन में क्षेत्र के अधिक से अधिक सदस्यों की उपस्थिति एवं सहभागिता को लेकर विचार- विमर्श किया गया.
महासम्मेलन में इस क्षेत्र के अधिक से अधिक समाज के सदस्यों की उपस्थिति एवं सहभागिता निर्धारण करने का निर्णय लिया गया. उक्त महासम्मेलन में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी, राजस्थान के सुखदेव सिंह शेखावत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार व ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उपस्थित होंगे.
राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने कहा कि चलियामा में आयोजित उक्त महासम्मेलन में इस क्षेत्र के अधिक से अधिक सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी अपने- अपने स्तर से प्रयास करें. उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे राजमहल से सभी सदस्य महासम्मेलन में भाग लेने ईचा के लिए प्रस्थान करेंगे. मौके पर सरायकेला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अश्वनी सिंहदेव, महासचिव नीलांबर सिंह देव, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपसभापति श्रीधर सिंहदेव, विशिष्ट सदस्य मनोज सिंहदेव, राजा सिंह देव, सुमंत धीर सामंत, विभूति सिंह, प्रितम सिंहदेव, अमित सिंह, विकास सिंहदेव, विक्रम सिंहदेव व कैलाश सिंहदेव समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.