सरायकेला: राज्य भर में उठ रहे 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता की मांग को लेकर सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो मंगलवार को सरायकेला पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने सरायकेला परिसदन में कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात की. प्रेस से मिलते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बने 20 वर्ष अधिक का समय हो चुका है, और अबतक की सभी सरकारों ने यहां के मूल वासियों को सिर्फ और सिर्फ छलने का काम किया है. मूल वासियों की पहचान को बरकरार रखने को लेकर जन आंदोलन तैयार किया जा रहा है. जिसमें 1932 की खतियान को स्थानीयता की परिभाषा माने जाने और झारखंड की मूल भाषा को परिभाषित करने जैसे विषयों को लेकर संघर्ष की तैयारी की जा रही है. और इससे कम पर किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने अब तक की सभी सरकारों पर झारखंड के आदिवासियों- मूल निवासियों के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया. इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड उप प्रमुख माइकल महतो, पूर्व मुखिया गुरुपद महतो, उप मुखिया राजाराम महतो सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


