सरायकेला: खरसावां के प्रधानडीह स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी सहायक शिक्षक विभीषण हांसदा ने आखिरकार इलाज के अभाव में दुनिया को अलविदा कह दिया. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. पिछले तीन माह से उन्हे मानदेय भी नहीं मिला था.
पैसों के अभाव के कारण वे अपना उचित इलाज भी नहीं करवा पाए थे. मंगलवार को उनके रिश्तेदारों द्वारा देखभाल के लिए खरसावां के नंदुडीह लाया गया था परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. बुधवार सुबह उनकी मौत हो गयी.
इस मामले पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए भाजपा सिंहभूम लोकसभा प्रभारी उदय सिंहदेव ने कहा है कि हेमंत सोरेन कहते हैं कि हमारी सरकार बनते ही सभी पारा शिक्षकों को नियमित कर दिया जायेगा. नियमित करना तो दूर की बात सच्चाई यह है कि पारा शिक्षक को तीन महीने से मानदेय नहीं दिया गया और इलाज के अभाव में पारा शिक्षक काल के गाल में समा गए. उदय सिंह देव ने कहा पारा शिक्षक की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है.
उन्होंने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि शिक्षक की मृत्यु की जवाबदेही तय होनी चाहिये और जो भी इसके लिए दोषी हैं उनको दंडित किया जाना चाहिये. ताकि ऐसी और दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
Exploring world