विज्ञापन
सरायकेला: सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में शनिवार को श्री श्याम रंग रंगीला बसंत ऋतु महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया गया.
श्री श्याम रंग रंगीला बसंत ऋतु महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. भजन संध्या का शुभारंभ होते ही पूरा सरायकेला श्याम रस में डूब गया.
देखें video
भजन संध्या के आरंभ होते ही कन्हैया मित्तल, अनुभव अग्रवाल, उमा लहरी जयपुर के भजनों से श्रोता झूमने लगे. रंग दे सबको नीला-पीला, ओ खाटू के राजा, अब हट न कर.., जल्दी आजा मान भी जाओ खाटू के राजा…. श्याम बाबा के गीत पर सभी झूमते रहे.
फाल्गुन में पहली बार हाथों में निशान ले गया, उस दिन से सांवरिया मुझ पे मेहरबान हो गया. सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो, दुनिया दुनिया से मट को हटा कर तो देखो. बड़ा ही दयालू है वो मेरा शाम, एक बार उनके शरण में आकर तो देखो.
जिंदगी से दूर सारी मेरी तकलीफ हो गई, हारा हुआ हुआ था मैं, अब तो मेरी जीत हो गई, जो राम को लाएंगें हम उनको लाएंगे, बाबा तेरी ज्योति चारों तरफ महकती रहे, तेरे इत्र की खुशबू चारों तरफ महकती रहे. न आए कोई बला श्याम भक्तों पर, तेरी कृपा से झोली खुशियों की भरती रहे जैसे भजनों की अमृत वर्षा होने लगी और श्रोता श्याम रस में डूबते चले गये.
बाबा श्याम के भजनों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया और श्रोता झूमने उठे. कन्हैया मित्तल की भजनों से श्रोता ने जमकर लुत्फ उठाया. इस मौके पर बाबा का आलौकिक श्रुगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति एवं अद्भुत दरबार का आयोजन किया गया था जो महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा.
महोत्सव में झाररखंड के अलावे ओड़िशा व बंगाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. इस मौके पर भजन संध्या में हजारों की भीड़ थी और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. कार्यक्रम में राज्य के स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शिरकत की और श्याम भक्तों संग भक्ति रस में गोते लगाए. उन्होंने बाबा श्याम से राज्य के खुशहाली की कामना की.
Exploring world
विज्ञापन